न्यूज 127.
नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने यूपी के दो नशा तस्करों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रूपये कीमत की स्मैक बरामद की गई है।
थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान राजा रोड, मजार के पास, सेलाकुई से एक अभियुक्त वाजिद को 172 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्व थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0- 100/2024, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह जनपद सहारनपुर का निवासी हैं तथा बरेली निवासी अपने रिश्तेदार इंतजार से उक्त स्मैक को कम दामों पर खरीदकर इंडस्ट्रियल एरिया तथा शैक्षिक संस्थानों के आसपास स्थानीय लोगो व छात्रो को उक्त स्मैक बेचकर मुनाफा कमाता है। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त इंतजार की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक 07-07-2024 की रात्री एएनटीएफ देहरादून तथा कोतवाली नगर की सयुंक्त टीम द्वारा लक्षमण चौक क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मालवीय रोड से संदिग्धता के आधार पर एक व्यक्ति को चैकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया गया, तो उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा मौके पर दबोचकर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 101.94 ग्राम अवैध स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू तथा नकदी बरामद हुई, अभियुक्त के विरूद्व थाना कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में राजमिस्त्री का कार्य करता था, इस दौरान उसकी पहचान राशिद पुत्र अनवर, निवासी आजाद कालोनी से हुई जो स्मैक सप्लाई का कार्य करता था, अभियुक्त द्वारा जल्दी पैसा कमाने के लालच में राशिद के साथ मिलकर स्मैक सप्लाई का काम करने लगा, अभियुक्त उक्त स्मैक को स्थानीय नशेडियो तथा शिक्षण संस्थानो के छात्रो को बेचकर मुनाफा कमाता था। आज भी अभियुक्त उक्त स्मैक को राशिद से खरीदकर लाया था, जिसे पुलिस द्वारा चैकिंग के द्वारा अभियुक्त से बरामद किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राशिद पुत्र अनवर, निवासी आजाद कालोनी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
सान,