उत्तराखंड में हफ्ते में 2 दिन के लिये 1 जून और 5 जून को खुलेगी परचून की दुकान




Listen to this article


गगन नामदेव
उत्तराखंड में एक जून और पांच जून को परचून की दुकान को खोलने का समय 8 बजे से 1 बजे तक का होगा। इसके अलावा एक जून को एक दिन के लिए किताबों और स्टेशनरी की भी दुकानें खुलेंगी। शेष व्यवस्था पूर्व की भांति रहेगी। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने के बाबजूद प्रदेश सरकार कोई रिस्क लेने के मूड़ में नही है। जिसके चलते लॉकडाउन को आगामी दिनों के लिए फिर से जारी रखा गया है।जबकि लॉकडाउन आठ जून तक जारी रखा गया है। व्यापारियों को एक बार फिर निराशा हुई है।