नवीन चौहान
हरिद्वार जीआरपी टीम ने करीब चार लाख कीमत के 28 मंहगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद सभी मोबाइल फोन के संबंध में पीड़ितों ने गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी। मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामी बेहद खुश हैं। वहीं जीआरपी की टीम भी खुशी के मारे फुले नहीं समा रही है। इन बरादम मोबाइल के संबंध में जीआरपी काठगोदाम, जीआरपी काशीपुर, जीआरपी लालकुआं जीआरपी रामनगर और जीआरपी हरिद्वार के थानों में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस अधीक्षक रेलवे मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर जीआरपी की टीम मोबाइल चोरों की तलाश में जुटी थी। जीआरपी हरिद्वार को सफलता तो मोबाइल फोन बरामद हुए।
GRP Haridwar ने 28 मोबाइल फोन किए बरामद

