आशा जैसी कर्मठ बेटियां देश को नई किरण देने का काम करती हैं: त्रिवेंद्र




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून। ‘महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण’ को लेकर देशवासियों को जागरूक करने निकलीं राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पर्वतारोही आशा मालवीय ने आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके डिफेन्स कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाक़ात की।

पूर्व सीएम ने उनका मातृशक्ति की उपस्थिति में स्वागत किया। आपको बता दें की उत्तराखंड में आने से पूर्व आशा मालवीय साइकिलिंग के जरिए 23 राज्यों की लगभग 20 हजार किमी यात्रा तय कर चुकी है। भेंट वार्ता के दौरान पूर्व सीएम ने इस दौरान के उनके अनुभव को जाना। 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस को उनकी 25 हजार किमी यात्रा दिल्ली में संपन्न होगी।

आशा मालवीय का लक्ष्य और उनका सपना सकुशल संपन्न हो ऐसी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने चारों धामों से प्रार्थना करते हुए उन्हें उनकी आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं, आशीर्वाद दिया।