हरिद्वार: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 8 लाख




Listen to this article

नवीन चौहान
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हरिद्वार के लोगों ने 8 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की तहरीर पर हरिद्वार के कनखल थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
झबरेड़ा क्षेत्र के गांव पावटी मानपुर निवासी प्रियंका देवी पत्नी सोहन सिंह रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एसके ट्रेडर्स देवभूमि टावर जगजीतपुर के राज विहार निवासी कुलदीप सिंह और मुरादाबाद निवासी राजकुमार से मुलाकात हुई। उन्होंने प्रियंका को रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में 8 लाख रुपये की मांग की। भरोसा करते हुए प्रियंका ने उन्हें एक जनवरी—2019 को 8 लाख रुपये दे दिए। 8 लाख रुपये देने के बाद वह नौकरी लगवाने का इंतजार करने लगी, लेकिन जब नौकरी की तिथि निकल गई तो उसने अपने रुपये मांगने शुरू किए। रुपये दिए करीब दो साल होने के बावजूद जब रुपये नहीं मिले तो प्रियंका ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने कनखल थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कनखल थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।