हरिद्वार की सड़कों का होगा जीर्णोद्वार, पुरोहितों के साथ किया निरीक्षण




नवीन चौहान
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, पुलिया आदि बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने तीर्थ पुरोहितों के साथ निरीक्षण किया। इससे क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी है कि शीघ्र ही सड़कों का जीर्णोद्वार होगा।
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा अध्यक्ष उज्ज्वल के नेतृत्व में क्षेत्र निवासियों ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाक़ात की थी। दीपक रावत के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने ज्वालापुर के क्षेत्रों का निरीक्षण तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित के साथ किया। पीडब्ल्यूडी के जेई आशीष मित्तल ने तीर्थ पुरोहितों के साथ स्थानीय निवासियों के साथ तय किया किया कि बैरियर नंबर—05 से गुघाल रोड होते हुए मालवीय धाम व फिरेडीयान धर्मशाला तक का रोड व पांवधोई वाला रोड व पॉंवधोई की पुलिया को बनाया जाएगा। इसमें बिटुमिन व सीसी जहां जैसी आवश्यकता होगी उसका प्रयोग किया जाएगा। यह भी तय किया गया कि पांडेवाला मोड़ पर भूसे की टाल के बाहर वाली सड़क पर जलभराव को देखते हुए विशेष ट्रीटमेंट से बनाया जाए। इस अवसर पर मोनु बागडोलिया, देवेश चाकलान, शिवम श्रोत्रीय, राजेश ढंगवाल, अमित सैनी, मनीष सैनी, तन्मय शर्मा आदि ने उम्मीद जताई कि सड़कें बनने से आवागमन सुगम हो जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *