दरोगा को पीछा करता देख शराब से भरी कार छोड़ भागा तस्कर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। यातायात पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक शराब तस्कर के मंसूबे विफल हो गये। शराब तस्कर निर्धारित स्थल तक शराब नहीं पहुंचा पाया। पुलिस को पीछे आता देख शराब तस्कर कार को छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर दस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। यातायात पुलिस ने शराब से भरी कार को नगर कोतवाली में दाखिल करा दिया है।
मंगलवार की सुबह यातायात पुलिस के एएसआई नवनीत त्यागी चंडीघाट चौक पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक सैंट्रो कार को रोकने का इशारा दिया। पुलिस को देखते ही कार चालक ने रफ्तार तेज कर दी। एएसआई नवनीत त्यागी अपनी बाइक लेकर कार का पीछा करने लगे। पुलिस को पीछे आता देख कार चालक तेजी के साथ वीआईपी घाट के पास कार को छोड़कर भाग निकला। एएसआई नवनीत त्यागी ने कार की तलाशी ली तो उसमें दस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। यातायात पुलिस के दरोगा की सजगता के चलते तस्कर के मंसूबे विफल हो गये। उक्त कार और बरामद शराब को नगर कोतवाली में दाखिल कर दिया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी तस्कर की तलाश करने की तैयारी कर रही है।