पुलिस ड्यूटी बजाती रही और बदमाश ने कर दी लूट, हरिद्वार का मामला




नवीन चौहान, हरिद्वार। रोडवेज बस स्टैंड पर बीड़ी सिगरेट पीने का खौफ दिखाकर एक बदमाश ने नेपाली यात्री से दस हजार की नकदी लूटकर फरार हो गया। पीड़ित ने बदमाश का पीछा कर दबोच लिया। लेकिन बस स्टैंड के गेट पर अचानक एक बस के आ जाने पर बदमाश छूटकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पीड़ित ने दिनदहाड़े लूट की पूरी जानकारी बस स्टैंड के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी को बताई। पुलिसकर्मी पीड़ित कोे मायापुर पुलिस चौकी लेकर रवाना हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है।
नेपाली मूल का यात्री गालू राम चौधरी निवासी नारायणपुर नेपाल हिमाचल शिमला में मजदूरी करता है। गालू राम शिमला से नेपाल जाने के लिये मंगलवार की सुबह हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड पर करीब नौ बजे पहुंचा। गालू राम अपने साथी के साथ बस स्टैंड पर बैठा हुआ था। इसी बीच एक बदमाश युवक अचानक वहां आ गया। बदमाश युवक ने गालू राम को बीड़ी सिगरेट पीने के संबंध में पूछा। गालू राम घबरा गया। बदमाश युवक ने गालू राम को डराते हुये उसकी जेब में कितने पैंसे होने की जानकारी ली। गालू ने जेब से जैसे ही पैंसे निकाले बदमाश धक्का देकर पैंसे लूटकर फरार हो गया। गालू ने शोर मचाया और बदमाश के पीछे भागा। गालू ने बहादुरी दिखाते हुये बदमाश को बस स्टैंड के गेट पर धर दबोचा। इससे पहले की गालू बदमाश को कब्जे में लेता सामने से एक बस आ गई। बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पीड़ित गालू दुखी मन से बस स्टैंड पर बैठकर रोने लगा। लूट की इस वारदात की खबर बस स्टैंड पर डयूटी कर रहे पुलिसकर्मी को नहीं लगी। आखिरकार एक व्यक्ति गालू को लेकर पुलिसकर्मी के पास पहुंचा और पूरी जानकारी दी। पुलिसकर्मी पीड़ित को लेकर मायापुर चौकी चला गया। सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त बदमाश युवक रेलवे कालोनी का ही रहने वाला है। बदमाश ने कई पीड़ितों को अपना शिकार बनाया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *