तीर्थनगरी की पहली महिला मेयर के दावेदारों में डॉ संध्या शर्मा, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। निकाय चुनाव में नामांकन का दिन नजदीक आने के साथ ही प्रमुख दलों में मेयर पद के लिये दावेदारी करना सिलसिला भी तेज हो गया है। अब हरिद्वार नगर निगम की पहली महिला मेयर बनने के लिये दावेदारों के बीच जोर आजमाईश भी शुरू हो गई है। अब तक सामने आये कई नामों में एक नाम तेजी से सामने आया है। भाजपा से मेयर पद के लिये टिकट की दावेदारी करते हुये सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ संध्या शर्मा ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा दिया है।

ज्ञात हो कि डॉ संध्या शर्मा पिछले कई बर्षो से उप नगरी ज्वालापुर में चिकित्सा के रूप में लगातार सेवायें दे रही है। साथ ही कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी होने के चलते उनकी सामाजिक सक्रियता भी लगातार बनी हुई है। आईएमए हरिद्वार की पूर्व अध्यक्ष होने के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य पीसीपीएनडीटी सलाहकार बोर्ड की सदस्य भी रह चुकी है। मृदुभाषी और व्यवहार कुशल डॉ संध्या शर्मा ब्राहाण कुल में जन्मी होने से हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित समाज में अच्छी खासी पकड़ है। जबकि तीन दशकों से चिकित्सीय पेशे में कार्यरत होने के कारण वह जाना पहचाना नाम है। डॉ संध्या शर्मा की झुकाव शुरू से ही भाजपा की ओर रहा है। आरएसएस के कई कार्यक्रमों में वह देखी जाती रही हैं। जानकारों की माने तो वह राजनैतिक रूप से कम सक्रिय रही है। लेकिन वर्तमान हालातों में डॉ संध्या शर्मा एक मजबूत प्रत्याशी हो सकती है। जो भाजपा को मेयर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखने में सफल साबित हो सकती है। इससे अलग भाजपा के दावेदारों में अन्नु कक्कड़, कुसुम गांधी, सरिता अग्रवाल और कमलेश सिंघल पूर्व मेयर मनोज गर्ग की धर्मपत्नी भी मैदान में ताल ठोके हुये है। जबकि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि की धर्मपत्नी एक कुशल गृहणी होने के चलते चुनाव नहीं लड़ने का मन बना चुकी है। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान ने बताया कि पर्यवेक्षक दो माह पूर्व ही मेयर पद के दावेदारों की नामों की सूची ले गये है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *