Haridwar crime news: दो गुटों के बीच फायरिंग व पथरबाजी में युवक घायल, तीन गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली लक्सर क्षेत्र के बहादरपुर में दो पक्षो के बीच हुयी पत्थरबाजी व फायरिंग की घटना में एक युवक घायल हो गया। युवक की आंख में गोली के छर्रे लगे। युवक के पिता नरेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो व ठोस पतारसी सुरागरसी कर पत्थरबाजी व फायरिंग की घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तगणों की 24 घंटे के अन्दर दबोच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही है जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम उज्जवल गौयल पुत्र भूषण उर्फ विकास निवासी खेड़ी कला कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, विवेक पुत्र विजेन्द्र निवासी निवासी खेड़ी कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 18 वर्ष और ललीत उर्फ पासा पुत्र मुनेश निवासी अकोढा कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष है।

पुलिस टीम-
1- व0उप 0निरीक्षक मनोज गैरोला कोतवाली लक्सर
2- उ0नि0 कर्मवीर सिंह
3- उ0नि0 दीपक चौधरी
4- हे0कानि0 अरविन्द भाटी
5- कानि0 मंदीप सिंह
6- कानि0 अरविन्द सिंह