हरिद्वार को मिले 10 निरीक्षक, एसएसपी ने अपने हाथों से पहनाए स्टार




Listen to this article

न्यूज 127.
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा 30 मई को जारी किए गए आदेश के माध्यम से जिन 57 उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद के लिए पद्दोन्नत किया गया है। उनमें से 10 उपनिरीक्षक हरिद्वार जनपद में तैनात हैं। इन सभी नव निरीक्षकों को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपने हाथों से मेडल पहनाए।

शनिवार को एसएसपी कैंप ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा निरीक्षक पद पर पद्दोन्नत जवानों को एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की उपस्थिति में स्टार पहनाए गए।

इस दौरान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित अन्य ऑफिसर्स द्वारा नवपद्दोन्नत निरीक्षकों के हाथों मिष्ठान ग्रहण कर उन्हें बधाई दी गई तथा आशा व्यक्त की गई कि प्रमोट ऑफिसर्स यूं ही उर्जावान रहकर जनसेवा में अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।

इन उप निरीक्षकों के कंधे पर लगे तीन स्टार
1- उ.नि. जहांगीर अली
2- उ.नि. वीरेन्द्र चन्द्र रमोला
3- उ.नि. नरेश कुमार
4- उ.नि. सुभाष चन्द्र
5- उ.नि. चित्रगुप्त
6- उ.नि. नरेश सिंह
7- उ.नि. केदार सिंह
8- उ.नि. प्रदीप सिंह
9- उ.नि. मनोहर सिंह
10- उ.नि. विनोद प्रसाद