गगन नामदेव
नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने कोरोना संक्रमण को करारी शिकस्त दी है। संक्रमण काल की विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद नगर कोतवाली पुलिस ने जनता के बीच रहकर बेहतर कार्य किए। लेकिन सबसे सुखद बात ये ही अधिकतम पुलिसकर्मी संक्रमण से खुद को बचाकर रखने में कामयाब रहे। एक महिला दारोगा के कारोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद थाने के 89 पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराए गए। जिनकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय तथा क्षेत्राधिकारी नगर पूर्णिमा गर्ग के निर्देशन में नगर कोतवाली पुलिस के जवानों के लिए कोरोना test का स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कैंप लगाया गया। कोतवाली नगर के 89 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया सभी कर्मचारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने कोरोना को दी करारी शिकस्त


