जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ




हरिद्वार।

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मंगलवार को कलेक्ट्रट में मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंनें स्कूली बच्चों को दूध केे पैकेट बांटकर मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना की शुरूआत की। इस योजना का लाभ जनपद के एक लाख 41 हजार पाॅच सौ 15 बच्चों को मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज, प्रधान प्रबंधक दुग्ध संघ हरिद्वार एसएस पाल, सहायक निदेशक डेयर विकास पियूष आर्य, इंसपेक्टर दुग्ध विकास एसपी शर्मा उपिस्थत रहे। योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड मंगल पड़ाव हल्द्वानी द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु फोर्टिफाइड मीठा दुग्ध तैयार किया गया है। आकांक्षी जनपद होने के चलते हरिद्वार और उधमसिंह नगर को दुग्ध वितरण योजना में शामिल किया गया है।
इन जनपदों में छात्रों की संख्या अधिक होने तथा विद्यालय सुगम क्षेत्र में अवस्थित होने के फलस्वरूप् दुग्ध वितरण पूर्ण रूप् से किया जायेगा। भविष्य में पर्वतीय जिलों के विद्यालयों मे भी दुग्ध आपूर्ति की जायेगी। उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन द्वारा प्राथमिक स्तर पर हेतु 120 ग्राम तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर 180 ग्राम का पैकेट तैयार कर विद्यालयों को उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे माह अगस्त 2020 के ,खाद्य सुरक्षा भत्ता के साथ वितरित किया जायेगा। उक्त दुग्ध पैकेटों का वितरण विद्यालयों में अभिभावकों को किया जायेगा। बच्चों में कुपोषण को दूर करने तथा स्वास्थ्य में सुधार हेतु दुग्ध प्रयोग हेतु योजना के माध्यम से प्रोत्साहित किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *