न्यूज 127.
हरिद्वार में अवैध मजारों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार की सुबह भी ज्वालापुर के सराय क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने एसडीएम अजय वीर के नेतृत्व में एक अवैध मजार को गिरा दिया। यह मजार सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी थी।
एसडीएम अजय वीर सिंह आज सुबह प्रशासन की टीम को साथ लेकर हरिद्वार के सराय क्षेत्र में स्थित हरि लोक कॉलोनी पहुंचे जहां सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया गया। हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह के साथ मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध धार्मिक स्ट्रक्चरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। सराय क्षेत्र में बनी इस अवैध मजार को तोड़ने से पहले नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर हरिद्वार के जिलाधिकारी ने मजार को तोड़ने के निर्देश दिए थे। अब मौके से अवैध कब्जे को पूरी तरह से हटा दिया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
haridwar news: सराय में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर




