नवीन चौहान.
गंग ज्योति सेवा मिशन एवं कृष्ण निवास आश्रम सन्यास रोड़ के अध्यक्ष श्री श्री 1008 स्वामी गिरधर गिरी जी महाराज जी द्वारा टिबडी निवासी एक व्यक्ति को जो कि चलने फिरने में लाचार थे, एक व्हील चेयर भेंट की गई।
इस दौरान अपने संदेश में उन्होंने कहा कि संस्था आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है, इस अवसर पर डॉ. सुशील शर्मा जी (न्यू देवभूमि हॉस्पिटल ), पार्षद निशा नोडियाल जी, वंदना गुप्ता जी, डॉ. समृद्धि, अवधेश यादव जी, डॉ० भव्य नारायण, मनु शर्मा जी, भविष्य गुप्ता जी उपस्थित रहे।
- रन फॉर यूनिटी में उत्साह के साथ दौड़े पुलिस के जवान
- रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सीएमओ कार्यालय का बाबू
- रन फॉर यूनिटी में मिलकर दौड़े बच्चे, बूढ़े और जवान
- एक्शन मोड में डीएम अंशुल सिंह- लापरवाह अधिकारी सावधान, जनता की शिकायतों का होगा समाधान
- मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने दिए निर्देश, अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाएं तलाशें



 
		
			


