Haridwar news: स्वामी गिरधर गिरि जी महाराज ने चलने फिरने में लाचार व्यक्ति को भेंट की व्हील चेयर




Listen to this article

नवीन चौहान.
गंग ज्योति सेवा मिशन एवं कृष्ण निवास आश्रम सन्यास रोड़ के अध्यक्ष श्री श्री 1008 स्वामी गिरधर गिरी जी महाराज जी द्वारा टिबडी निवासी एक व्यक्ति को जो कि चलने फिरने में लाचार थे, एक व्हील चेयर भेंट की गई।

इस दौरान अपने संदेश में उन्होंने कहा कि संस्था आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है, इस अवसर पर डॉ. सुशील शर्मा जी (न्यू देवभूमि हॉस्पिटल ), पार्षद निशा नोडियाल जी, वंदना गुप्ता जी, डॉ. समृद्धि, अवधेश यादव जी, डॉ० भव्य नारायण, मनु शर्मा जी, भविष्य गुप्ता जी उपस्थित रहे।