नवीन चौहान, हरिद्वार। साल 2017 का सबसे पेंचीदा डबल मर्डर केस कनखल पुलिस ने मैनुअल सूचना तंत्र के आधार पर खुलासा कर दिया। पिता पुत्र की हत्या करने वाला मृतकों का ही करीबी निकला। शक के आधार पर पिता पुत्र की गला रेंत कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या करने में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिये। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने जगजीतपुर शांतिपुरम कालोनी निवासी राहुल उर्फ भरत व उसके पिता श्यामलाल कुकरेजा हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर की सुबह पुलिस को एक शांतिपुरम कॉलोनी में एक मकान के भीतर से बदबू आने की सूचना मिली। पुलिस ने मकान के भीतर देखा तो दो शव पड़े थे। मृतकों की पहचान राहुल उर्फ भरत और श्यामलाल कुकरेजा के रूप में हुई। पुलिस को पता चला कि राहुल का अपनी पत्नी पिंकी से विवाद चल रहा है। वह जगजीतपुर में ही अपने मायके में है। पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद पुलिस ने इस केस का खुलासा करने और हत्या करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिये कई एंगल पर जांच की। लेकिन पुलिस को कई लीड नहीं मिल पाई। सीडी ऐनालेसिस, डंप डाटा को खंगाला गया। पुलिस के तमाम प्रयास विफल रहे। कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करके लगाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिये थाने लेकर आ गई। सख्ती से की गई पूछताछ में दोनों युवकों ने हत्याकांड को अंजाम देना कबूल कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपने नाम अभिषेक चौधरी पुत्र पुत्र सतेंद्र चौधरी निवासी धीरवाली ज्वालापुर और आकाश चौहान पुत्र बालेश चौहान निवासी जमालपुर कलॉ, जगजीतपुर कनखल बताये। आरोपियों की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिये गये। दोनों आरोपियों ने हत्याकांड की वजह शक बताया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कनखल निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा, सीआईयू निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, एसओ अनुज सिंह, एसआई दर्शन काला, एसआई रविंद्र कुमार, कांस्टेबल पंकज , देवेंद्र भारती, भूपाल, महेंद्र तोमर,मुकेश नेगी,जाकिर अली, सुनील राणा और अहसान अली शामिल रहे।
हत्याकांड के आरोपियों का संबंध
एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया मृतक राहुल उर्फ भरत कुकरेता का साढू गौतम चौधरी का छोटा भाई अभिषेक चौधरी है। अभिषेक चौधरी का दोस्त आकाश चौहान है। राहुल की पत्नी पिंकी की मां सेक्स रैकेट संचालित करती है। राहुल को शक था कि उसकी पत्नी गलत संगत में ना पड़ जाये। राहुल नशे का शौकीन था। एक दिन एक बर्थडे पार्टी में जाने के दौरान गौतम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गौतम के भाई अभिषेक चौधरी को लगा कि राहुल ने ये दुर्घटना कराई है। राहुल उसके भाई की हत्या कराना चाहता है। ये शक अभिषेक चौधरी के दिमाग में आ गया। अभिषेक चौधरी ने अपने दोस्त आकाश को राहुल की हत्या करने के लिये राजी कर लिया।
इस तरह दिया हत्याकांड को अंजाम
हत्याकांड के आरोपी अभिषेक चौधरी और आकाश ने बताया कि बाजार से दो चाकू खरीदे। जिसके बाद बाइक पर सवार होकर 11 अक्टूबर की रात्रि साढे 11 बजे राहुल के घर पहुंचे। डोर बेल बजाई तो राहुल ने दरवाजा खोल दिया। बाइक घर के भीतर खड़ी कर दी। राहुल नशे में था। राहुल और दोनों लोग उसके बैड पर ही सोने चले गये। सुबह उठकर राहुल से कहा कि तुने मेरे भाई का एक्सीडेंट क्लू कराया। इस बात पर राहुल ने एक थप्पड़ रसीद कर दिया। इसी बीच आकाश ने पीछे से राहुल के गले पर चाकू मार दिया। जिसके बाद अभिषेक ने भी ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिये। इसी दौरान राहुल के पिता जी कमरे में आ गये। उन्होंने भांप लिया कि कमरे में कुछ गलत हुआ है। वह गाय को रोटी देने का बहाना बनाकर फ्रिज से रोटी निकालकर गाय को खिलाने घर से बाहर जाने लगे। हम समझ गये कि वह बाहर जाकर सूचना देना चाहते है। जैसे ही वो नीचे पहुंचे श्यामलाल को टायलेट में ले गये और उनकी भी हत्या कर दी।
डबल मर्डर की उलझी गुत्थी चुटकी में सुलझी, जानिये पूरी खबर

