नवीन चौहान, हरिद्वार। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों बदमाशों के निशाने पर ग्रामीण इलाकों के बैंक थे। एक बदमाश बैंक की रैकी करता था। जिसके बाद दोनों बदमाश मिलकर लूट की योजना को अंजाम देते है। गिरफ्तार बदमाशों में एक बदमाश रतनपुरी मुजफफरनगर का हिस्टीशीटर है। दोनों बदमाशों पर करीब नौ-नौ मुकदमे दर्ज है। जबकि सात वारदात इन दोनों बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस दोनों बदमाशों की कुंडली को खंगाल रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी से हरिद्वार पुलिस को राहत मिली है।
गत दिनों धर्मनगरी में एक के बाद आपराधिक वारदातों ने पुलिस की मुश्किले बढ़ा दी थी। लूटपाट के बाद हत्या करने जैसी संगीन वारदात हो रही थी। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पा रही थी। लेकिन सोमवार की देर शाम लूट की वारदात को अंजाम देने निकले बदमाशों के मंसूबों को चेतक पुलिस की मुस्तैदी ने विफल कर दिया। लंढौरा लक्सर मार्ग पर गन्ने के खेत में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये। जिसमें से एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई। जब दोनों बदमाशों से पूछताछ हुई तो एक के बाद एक वारदात के खुलासे होने लगे। दोनों बदमाशों ने देहात की कई लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। बदमाशों के नाम सोनू और दूसरे का सोनू उर्फ आकाश बताया गया। दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी बताई गई। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों गहरे दोस्ते है। करीब सात मुकदमों में एक साथ है। एक बदमाश रतनपुरी मुजफफरनगर थाने का हिस्टीशीटर है। बदमाशों से करीब 47 हजार 500 की नकदी एक बाइक और दो पिस्टल बरामद की गई है। बदमाशों से कई और अहम जानकारियां हासिल होने की संभावना है।
रैकी के बाद बैंक लूट की वारदात को देते थे अंजाम, जानिए पूरी खबर

