हरिद्वार पुलिस ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती




Listen to this article

गगन नामदेव
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद हरिद्वार आयुष अग्रवाल ने कोरोना वॉयरस संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर का अनावरण, माल्यार्पण किया एवं उपस्थित पुलिस बल को मिष्ठान वितरण किया गया।

माल्यार्पण करने के बाद आईपीएस आयुष अग्रवाल ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष दोनों विभूतियों के जीवन संघर्ष, देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया । विशेष रुप से गांधी जी द्वारा निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संबंध में उनके विचारों के बारे में प्रकाश डाला गया तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके आदर्शो को अपनाते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने, अपनी ड्यूटीयों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता के साथ करने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही जनपद के सभी थानों एवं पुलिस कार्यालय/ शाखाओं में भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्रीके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जयंती मनाई गई l