हरिद्वार पुलिस ने किया क्षेत्र में पैदल मार्च, शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश




Listen to this article

योगेश शर्मा.
गंगा दशहरा निर्जला एकादशी के स्नान पर्व को देखते हुए हरिद्वार का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। स्नान पर्व के दौरान किसी तरह की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इसके प्रबंध किये गए है। इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने शहर में पैदल मार्च निकालकर शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार आगामी गंगा दशहरा निर्जला एकादशी के स्नान पर्व के परिपेक्ष में थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस के क्रम में पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर जनपद हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर/क्षेत्राधिकारी नगर/क्षेत्राधिकारी सदर की उपस्थिति में तथा नगर क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक रानीपुर, प्रभारी निरीक्षक कनखल, प्रभारी निरीक्षक सिडकुल, थानाध्यक्ष बहादराबाद तथा थानाध्यक्ष श्यामपुर मय पीएसी के ज्वालापुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया।

जिसमें ज्वालापुर क्षेत्र की समस्त जनता से आगामी स्नान पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई तथा झूठी अफवाहों पर ध्यान ना देना हेतु अपील की गई। क्षेत्र की जनता द्वारा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु आश्वासन दिया गया। फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र में मोहल्ला कसाबान, पीठ बाजार, कटहरा बाजार, जामा मस्जिद, बकरा मार्केट, मंडी का कुआं, मैदानयान, घोसीयान, धीरवाली, पावधोई होते हुए सकुशल संपन्न हुआ।