हरिद्वार पुलिस ने जनता को दिया धनतेरस और दीवाली का तोहफ़ा




Listen to this article

न्यूज 127.
जनपद हरिद्वार की कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने उन लोगों के चेहरे पर खुशी लौटाकर धनतेरस और दीवाली का तोहफा दिया है जिनके मोबाइल खोने से चेहरों पर उदासी छा गई थी। पुलिस ने खोए 38 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को सौंपें। जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी ज्वालापुर पुलिस त्योहार पर लोगों की खुशियों की वजह बनी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए क्षेत्र के नागरिकों के खोए हुए कुल 38 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों को CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से ट्रेस किया गया। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग ₹5 लाख बताई जा रही है। पुलिस द्वारा सभी मोबाइल स्वामियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें कोतवाली ज्वालापुर बुलाया गया। बाद में पुलिस टीम द्वारा सत्यापन उपरांत संबंधित स्वामियों को उनके फोन सुपुर्द किए गए। फोन प्राप्त कर नागरिकों ने ज्वालापुर पुलिस का हार्दिक आभार जताया और कहा कि, “धनतेरस और दीपावली से बड़ा उपहार हमारे लिए यह नहीं हो सकता था कि हमें अपना खोया फोन वापस मिल गया।” पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र कुटियाल, कांटस्टेबल विक्रम तोमर, सुनील, सुखदेव शामिल रहे।