Haridwar Police: मकान में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, दो युवती समेत तीन पकड़े




Listen to this article

नवीन चौहान.
देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने एक मकान पर छापा मारकर मकान के अंदर चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से दो युवती समेत तीन को पकड़ा है।

अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर दिनांक 21.12.2023 को सीओ सदर स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने हेत्तमपुर में शिवम एकेडमी के निकट स्थित मकान में छापेमारी कर 2 युवतियों और 1 युवक को दबोचा। तीनों को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया।

पकड़े गए युवक का नाम शीतल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी मौ0 खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल पता सुमननगर रानीपुर हरिद्वार। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस टीम में सीओ सदर स्वप्निल मुयाल, उ0नि0 देवेन्द्र चौहान, उ0नि0 मनीषा नेगी, का0 मनीष, का0 विजय नेगी शामिल रहे।