हरिद्वार के एक होटल के कमरे में मिले छह युवक—युवती




Listen to this article
नवीन चौहान
हरिद्वार के एक होटल के कमरे में आधा दर्जन युवक युवतियां बरामद की गई। सभी जोड़े प्रेमी युगल बताए गए है। जिनमें से कुछ जोड़े आपस में रिश्तेदार भी थे। जबकि कुछ सिडकुल की कंपनी में एक साथ कार्य करने वाले कर्मचारी बताए गए। पुलिस के मुताबिक सभी बालिग थे और आईडी लेकर ही कमरा दिया गया था। जबकि एक जोड़े को बिना आईडी के कमरा देने के अपराध के चलते होटल का चालान कर कोर्ट में भेज दिया गया है। घटना सिडकुल थाना क्षेत्र की है।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि सिडकुल बाईपास मार्ग पर स्थित होटल गोल्डन विलेज में कुछ लोगों के होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी और कमरों की तलाशी ली गई। होटल के कमरों से आधा दर्जन युवक युवतियां मिले। सभी बालिग थे। पुलिस ने सभी युवक युवतियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपनी मर्जी से कमरे में आए है। पुलिस ने सभी की आईडी का मिलान किया। और कमरों की तलाशी ली गई तो किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान भी बरामद नही हुआ। जिसके बाद पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। लेकिन एक युवक युवती को बिना आईडी के कमरा देना पाया गया। जिसके चलते होटल गोल्डन विलेज का चालान कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। होटल के कमरों से मिलने वाले युवक युवतियां लक्सर व हरिद्वार की बताई गई है।