नवीन चौहान,
हरिद्वार। मंगलवार को हरिद्वार में सभी शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान व सभी दुकाने सामान्य दिनों की तरह खुली रहेगी। जनपदवासियों की सुरक्षा के लिये प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने की जानकारी तत्काल पुलिस के 100 नंबर व संबंधित पुलिस स्टेशन को दे सकते है।
10 अप्रैल को भारत बंद करने की भ्रामक सूचना से पार पाने के लिये जनपद प्रशासन ने पूरी चौकसी बरती है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि हरिद्वार में स्थिति सामान्य दिनों की तरह ही रहेगी। किसी अफवाह पर कोई ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हरिद्वार के सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल, व्यापारिक प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह ही खोले जाये। किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कोई जबरदस्ती प्रतिष्ठान पर आकर बंद कराने का प्रयास करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जाये। जनपद पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।