टेस्ट ड्राईव के बहाने स्कार्पियों चोरी करने वाले तीन दबोचे, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। टेस्ट ड्राईव के बहाने स्कार्पियों कार ले जाने वाले तीन शातिर चारों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की गाड़ी भी बरामद कर ली है। पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि 19 अक्टूबर को बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित शान्तरशाह में महेन्द्र के शोरूम से गाड़ी खरीदने की बात कहकर एक व्यक्ति प्रशात कुमार ने टैस्ट ड्राईव की इच्छा जताई। शोरूम कर्मचारी दिनेश कुमार टेस्ट ड्राईव के दौरान प्रशांत के साथ गया। सीट एडजेस्ट करने की बात कहकर जब दिनेश गाडी से उतरा तो प्रशांत गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया। जिसके संबंध में शोरूम स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया। शनिवार की रात्रि पुलिस जब पथरी रोह पर वाहन चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक सफेद रंग की स्कार्पियों यूपी 81 एआर-6429 बहादराबाद की ओर आती दिखाई दी। जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस द्वारा गाड़ी के कागजात मांगने पर उनमें गाडी का पंजीकरण वर्ष 2012 का अंकित था, जबकि गाड़ी नई दिखाई दे रही थी। जब कागजों और गाड़ी के इंजन का मिलान किया गया तो वे मेल नहीं खाए। शक होने पर पुलिस ने जब उन्हें दबोचने की कोशिश तो चालक प्रशांत हाथ छुडाकर भाग निकला। झाड़ियां होने के कारण पुलिस ने और बल मंगाया और इलाके की काम्बिंग की। कुछ ही देर में पुलिस ने सभी को दबो, लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम प्रशान्त कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम सागौर थाना अलीगढ, उप्र हाल निवासी सरूपा गेट न. 2 भंगेल थाना सैक्टर 39 नोयडा जिला गौतमबुद्धनगर उ.प्र., बन्टी उर्फ रिंकू पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम बन्दी तहसील महावन थाना महावन जिला मथुरा उप्र व अभिषेक कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी आशफुर नगलिया थाना खुर्जा कोतवाली जिला बुलन्दशहर उप्र बताए। आरोपियों ने बताया कि अभिषेक को एक गाड़ी की जरूरत थी जिस कारण उन्होंने मिलकर गाड़ी को चोरी करने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। बताया कि चोरी के बाद गाड़ी का उन्होंने बीएचईएल स्टेडियम के पीछे जंगल में छिपा दी थी। जबकि गाड़ी को एक लाख में बेचने का सौदा भी कर लिया था। आज ही गाड़ी को मथुरा ले जाना था। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि प्रशांत के खिलाफ आगरा व थाना नोएडा में मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीपक कठैत, प्रभारी हरपाल सिंह (सीआईयू), उनि अजय सिंह, उनि संजय, उनि दीपक लिंगवाल, है.का. सुन्दर (सीआईयू हरिद्वार), कान्स राजवीर, राहुल , अरविन्द्र नेगी, नवाब हैदर, बारूदत्त जोशी, आशीष नेगी, नरेन्द्र कुमार, अजय कुमार व पदम कुमार शामिल थे।