दुनियाभर की सुंदरियों को पीछे छोड़कर हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स-2021




Listen to this article

नवीन चौहान.
दुनियाभर की सुंदरियों को पछाड़ कर पंजाब की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 चुनी गई।
21 साल बाद भारत की इस बेटी को खिताब मिला है।

ब्रह्माण्ड सुंदरी’ बनीं भारत की हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स चुने जाने पर देश में खुशी की लहर है। लोग उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं। पंजाब में लोग अपनी खुशियों का खुलकर इजहार कर रहे हैंं

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इजराइल में हुआ। उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला ने इस कॉन्टेस्ट को जज किया।