नवीन चौहान
गंगा सफाई अभियान में उतरे एचईसी पीजी कॉलेज के स्वयंसेवक छात्र—छात्राओं ने जमकर पसीना बहाते हुए घाटों को चमका दिया। उन्होंने गंगा के अंदर भी पड़े कपड़ों को बाहर निकाला।
बृहस्पतिवार को एचईसी पीजी कॉलेज कनखल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी छात्र—छात्राओं ने गंगा में सफाई अभियान चलाया। अभियान नगर निगम के नगर आयुक्त जय भारत सिंह के निर्देशन में और सेवा योजना के जिला समन्वयक डा एसपी सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया, जिसमें सभी स्वयंसेवक छात्र—छात्राओं ने मेहनत करते हुए सफाई की। संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने सभी स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि गंगा की निर्मलता और स्वच्छता जीवन के लिए जरूरी है। गंगा सेवा सफाई अभियान में कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य डा मौसमी गोयल, पीआरओ ललित जोशी, तारा सिंह, नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के कोर्डिनेटर हिमांशु सिंह, कार्तिकेय शर्मा, तरुण वोहरा, आंचल निरवाल, तुषार गोत्रा, नितिन, अमन कुमार, आकाश, नेहा, सुमित, हेमंत, आनंद आदि शामिल हुए।
गंगा सफाई अभियान में उतरे एचईसी कॉलेज के स्वयंसेवक तो चमक उठे घाट



