एचईसी के स्वयंसेवियों ने गंगा घाट की सफाई करते हुए नाटिका से आमजन को किया जागरूक




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवी छात्र—छात्राओं ने स्पर्श गंगा दिवस के उपलक्ष्य में गंगा सफाई अभियान के तहत घाटों पर सफाई की। उन्होंने आमजन के साथ यात्रियों को गंगा सफाई के लिए प्रेरित किया।
बृहस्पतिवार को एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्वयंसेवियों ने कश्यप घाट ऋषिकुल पर सफाई अभियान चलाया। अभियान का शुभारंभ एनएसएस के जिला समन्वयक एसपी सिंह ने किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को गंगा स्वच्छता और सफाई की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि यदि हमारी नदियों का पानी स्वच्छ होता तो हमारा स्वास्थ्य, खानपान भी स्वच्छ होगा। इससे स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। स्वयंसेवियों ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर जल जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान सभी ने स्वच्छता संबंधी संकल्प लिया। लघु नाटिका में तरुण वोहरा, आकाश, शुभम आदि का सहयोग रहा।
संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने कहा कि आदिकाल से नदियों का जल स्वच्छ बहता था, लेकिन आधुनिकता और सिस्टम की लापरवाही से नदियां प्रदूषित होने लगी। अब केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयास से गंगा स्वच्छ होने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि नदियों की स्वच्छता के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है। क्योंकि कोई भी अभियान आमजन के बिना संभव नहीं हो सकता। अभियान का सफल संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी उमराव ने किया। इस मौके पर डॉ मौसमी गोयल, प्रतीक्षा जैन, तारा सिंह आदि का सहयोग रहा।

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवी गंगा घाट की सफाई के दौरान