हरकी पैड़ी एक महीने रहेगी जलविहीन, चंडीघाट पर मां गंगा स्वागत करने को तैयार




Listen to this article

— त्यौहारी सीजन में गंगा में डुबकी लगाने के लिए नहीं होगी कोई दिक्कत
— कल आधी रात से बंद हो जाएगी गंगनहर, हरिद्वार में यात्रा सीजन होगा प्रभावित
नवीन चौहान
हरिद्वार। 15 अक्तूबर की आधी रात से एक महीने के लिए गंगनहर बंद कर दिए जाने से हरकी पैड़ी पर आचमन के लिए गंगाजल बहता रहेगा। लेकिन डुबकी लगाने के लिए चंडीघाट पर मां गंगा तैयार हैं। ऐसे में स्नान के लिए आने वाले यात्रियों को हरिद्वार में आकर निराश नहीं होना पड़ेगा।
कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के चलते हुए देश में लगाए लॉकडाउन से हरिद्वार धर्मनगरी सुनी हो गई। अब पिछले महीने आवागमन पूर्व की भांति कर दिया गया तो धर्मनगरी में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। ऐसे में यात्रियों के आने से हरिद्वार के होटल व्यवसासियों को उम्मीद जगने लगी कि काम पटरी पर लौट आएगा। चारधाम के लिए भी यात्री आने लगे थे। अब 15 अक्तूबर की आधी रात से गंगनहर में पानी बंद कर दिए जाने के आदेश जारी हो गए है। इससे हरकी हरिद्वार के व्यापारियों की चिंता बढ़ गई। क्योंकि जब हरकी पैड़ी पर गंगाजल डुबकी लगाने के लिए नहीं होगा तो यात्री हरिद्वार में नहीं आएंगे। लेकिन हरिद्वार में गंगाजल में डुबकी लगाने के लिए विकल्प चंडीघाट के रूप में तैयार है। यात्री हरिद्वार में आकर चंडीघाट पर जमकर डुबकी लगा सकते है।