धर्म छिपाकर नाबालिग को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
धर्म छिपाकर और अपना नाम बदलकर नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
पुलिस के मुताबिक 29 सितम्बर को एक महिला ने कोतवाली नगर हरिद्वार में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने बताया कि उसकी पुत्री का घर से रोजाना की तरह शुलभ शौचालय ऋषिकुल गयी थी जो वापस नहीं आयी है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर आस-पास व सम्भावित स्थानों पर लगे लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया। इसी दौरान लापता नाबालिग उसी रात रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से जाती दिखायी दी। जिस पर संबंधित जीआरपी, आरपीएफ से संपर्क करते हुए गुमशुदा के फोटो प्रसारित करते हुए तलाश की गई। पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब शनिवार को उसे नारसन गुरुकुल से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने उसका अपहरण करने वाले आरोपी सहमत उर्फ अंकित पुत्र महबूब निवासी छोटी नारसन गुरुकुल थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को मौके से ही गिरफ्तार किया। लड़की को आवश्यक कार्यवाही के बाद सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।