कोरोना से हाईकोर्ट के जज का निधन, नए मामले आए 36 हजार




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना से हाईकोर्ट के जज का निधन हो गया हैं यह देश में पहला मामला सामने आया है। गुजराज के हाईकोर्ट के न्याय​मर्ति जीआर उधवाणी का निधन हो गया, उन्हें 15 दिन पहले कोरोना हुआ था। 20 नवंबर को फेफड़े में गंभीर संक्रमण के चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनके अलावा कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में 482 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36,011 मरीजों के सामने सामने आए। जिनसे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 96 लाख 44 हजार 222 हो गई है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 40 हजार 182 हो गई है। देश में अभी तक 91,00,792 संक्रमित हुए लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जकि इस समय करीब 4 लाख 3 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है।