पत्नी से मारपीट करने पर पति हुआ गिरफ्तार, झगड़ा करने पर तीन गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली लक्सर पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी पति को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा नशे की हालत में कार दौडकर लडाई-झगडा करने पर 3 को गिरफ्तार कर उनकी कार को सीज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 20.01.2023 को पुलिस टीम ने कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर में अपनी पत्नी से मारपीट करने पर पति को धारा 151 C.R.P.C. के तहत गिरफ्तार किया। ग्राम टिक्कमपुर में शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने पर पुलिस टीम ने कार सीज करते हुए कार चालक को 185 M.V. Act में हिरासत में लिया। कार सवार अन्य दो अभियुक्त को भी धारा 151 C.R.P.C. के तहत हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सलेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर
  2. भीमा कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी टिक्कमपुर लक्सर
  3. परमजीत सिंह पुत्र सरदार स्वरूप सिंह निवासी उपरोक्त
  4. कार चालक अरूण कुमार पुत्र अजमेर सिंह निवासी उपरोक्त

पुलिस टीम

  1. उ० नि० नरेन्द्र तोमर
  2. हे० कां० पंचम
  3. कां० खजान
  4. कां० ध्वजवीर
  5. कां० मंदीप