चमोली आपदा में देहरादून और टिहरी के दो शवों की शिनाख्त




Listen to this article


गगन नामदेव
चमोली के जोशीमठ जलप्रलय की आपदा में मृत दो युवकों के शवों की शिनाख्त हो गई है। बरामद शवों में एक देहरादून और दूसरा टिहरी का निवासी है।
पुलिस के मुताबिक आलम सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी नरेंद्र नगर टिहरी और दूसरा अनिल पुत्र भगतू निवासी ढाढोली, अमलता कालसी, देहरादून का निवासी है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन की मुख्य टनल के अंदर मलबे से 02 शव बरामद किए गए है। टनल में 7 फरवरी की सायं से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दोनों के हादसे वाले दिन से ही मलबे में दबे होने की संभावना है। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन शवों की शिनाख्त कराई जा सकी।