कुंभ आयोजन पर व्यापारियों के प्रदर्शन पर राजनीति गरमाई





गगन नामदेव
व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद व्यापारिक संगठनों में राजनैतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद आरोप प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं। प्रदेश व्यापार मंडल के संजीव चौधरी ने इसे दिखावा व व्यापारियों के साथ छलावा बताते हुए कहा है कि इसका व्यापारियों के हित से कहीं कोई संबंध नहीं है। इस बयान पर पलटवार करते हुए जिला उधोग प्रतिनिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा है कि हमें अपने कार्यक्रम को लेकर किसी को कोई सफाई देने की जरुरत नहीं है। व्यापारियों ने आज अपनी एकजुटता के साथ साथ अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन किया है। व्यापारियों के हित में यदि ओर बढ़ा आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज ने कहा है कि जो लोग सिर्फ़ सेल्फी ओर सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर अपने को व्यापारियों का स्वंयम्भू प्रदेश अध्यक्ष बता बयानबाजी करते हैं व जो व्यापारी भी नही है। जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों के नाम की राजनीति करना है ऐसे फर्जी लोग हमारे संघठन की सफलता से पेट दर्द कर जिला उधोग व्यापार प्रतिनिनिधिमंडल को उपदेश न दें। व्यापारी इस संगठन के तहत एकजुट था और एकजुट रहेगा। जिसके बाद बयानबाजी का दौर और चक्कलस जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *