हिंदूओं के पवित्र धार्मिक स्थल हरकी पैड़ी की छवि खराब करने का किया प्रयास तो होगा मुकदमा दर्ज












Listen to this article

हरकी पैड़ी पर गलत वीडियो बनाकर किया दुष्प्रचार तो गंगा सभा की तहरीर तैयार
न्यूज 127
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि हरकी पैड़ी के गंगा दर्शन और गंगा आरती निशुल्क है। कोई भी सनातनी गंगा आरती की बुकिंग करा सकता है। जिसके लिए किसी प्रकार की कोई योग्यता की जरूरत नही है। लेकिन कुछ तथाकथित यूटयूबर्स अपने व्यूज बढ़ाने के लिए हरकी पैड़ी की व्यवस्थाओं पर गलत जानकारी देकर भ्रामकता फैला रहे है। यह अब बर्दाश्त नही किया जायेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
मंगलवार को गंगासभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बयान जारी कर कहा कुछ यूटयूबर्स हरकी पैड़ी पर आते है। भीड़ में जाकर वीडियो बनाते है। गलत तत्थ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है। नकारात्मकता के कारण वायरल करते है। उनका उदेश्य मात्र अपने पेज के व्यूज बढ़ाना होता है। नाम कमाना होता है। उनको हरकी पैड़ी की व्यवस्थाओं को लेकर कोई जानकारी नही है। यहां के कार्यो की कोई जानकारी उनको नही होती। वह गंगा सभा से जानकारी करने का प्रयास भी नही करते है। लेकिन अब ऐसा नही चलेगा। अगर हरिद्वार के पवित्र धार्मिक स्थल हरकी पैड़ी की छवि को धूमिल करेगा तो मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।