चलती कार में लगी आग, जिंदा जले पांच लोग




Listen to this article

न्यूज 127.
बुलंदशहर जिले से दर्दनाक खबर सामने आयी है। यहां एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे परिवार की कार में अचानक आग लग गई। इस घटना में कार में सवार पांच लोग जिंदा जलकर मर गए। एक युवती को किसी तरह बचाया गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कार में कुल छह लोग सवार थे। यह हादसा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव जानीपुर चंदौस के पास हुआ। यह सभी सहसवान से शादी में शिरकत करके दिल्ली लौट रहे थे। बताया जा रहा कि कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़कर नीचे खाई में गिरी जहां उसमें गिरते ही आग लग गई।

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में एक मात्र जिंदा बची युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घटना का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सकता है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि संभवत: शार्ट सर्किट से आग लगी।