10 हजार रुपये चाहिए तो ऋषिकुल मैदान में पहुंचिए, केवल इनको मिलेगा ऋण




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार में लगाए गए मेलों में सामानों की खरीदारी के लिए ग्राहक भले ही कम पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधियोजना (पीएम स्वनिधि) के तहत दस हजार रुपये के ऋण लेने के लिए भीड़ जुट रही है। यह योजना सड़कों और पटरियों पर सामान बेचने वाले उन गरीब लोगों के लिए है, जिनका काम कोविड-19 के चलते प्रभावित हो गया या बंद हो गया है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि त्योहार का सीजन होने के कारण गरीब तबके के लोग इसका अधिकतम लाभ ले सकते हैं। योजना में केवल चिन्हित वेंडर्स को दीपावली से पहले दस हजार रुपये का ऋण आवंटित करने की योजना है। जिलाधिकारियों ने बताया कि जिन वेंडर्स का आवेदन पत्र अपलोड हो गया है, उन्हें दीपावली से पहले ऋण वितरण कर दिया जाएगा। डीएम सी रविशंकर ने बताया कि जानकारी कम होने या कम पढ़े लिखे या अनपढ़ होने के कारण बहुत से वेंडर्स इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, इसके लिए ऋषिकुल मेला में पंजीकरण कराया जा रहा है।