शिक्षा विभाग की महिला अधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा




गगन नामदेव
विजिलेंस टीम ने छापेमारी करते हुए ​शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी को रिश्वत के 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने स्कूलों में ड्रेश वितरण कराने के लिए एक कपड़ा सप्लायर ठेकेदार से रिश्वत की मांग की थी।
शिक्षा विभाग में अधिकारियों के द्वारा रिश्वत लेने की लगातार शिकायतें आती रहती है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में तैनात मंडल शिक्षा अधिकारी राज लक्ष्मी पांडेय ड्रेश वितरण में घटिया कपड़े देकर अपनी जेब भरने की मांग कर रही थीं। शिकायतकर्ता वस्त्र सप्लायर सतपाल सिंह ठेकेदार ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारियों से की। जिस पर उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर मेरठ की पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह  सेक्टर निरीक्षक पुष्पा गर्ग के साथ कार्रवाई को पहुंची। उन्होंने सप्लायर ठेकेदार को विशेष कैमिकल लगाकर नोटों की गड्डी उपलब्ध कराई। जिस पर सप्लायर महिला शिक्षा अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत देने उनके घर पर ही पहुंच गया। जैसे ही उसने अधिकारी राज लक्ष्मी पांडेय को रिश्वत के रुपये दिए, तो पहले से ही तैयार विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां आवश्यक काूननी कार्रवाई शुरू की गई। मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। राज लक्ष्मी पांडेय 2018 से कैराना में तैनात थी, इससे पहले ये बागपत में तैनात थी, वहां से भी शिकायत और अनिय​मितता के चलते हुए हटाया गया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *