न्यूज 127.
कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा करने आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे हरिद्वार पहुंचे। यहां सीसीआर सभागार में बैठक कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। बैठक में डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था, एसएसपी और जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे द्वारा कांवड़ मेले के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में कांवड़ मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।कांवड़ मेले के दौरान प्रभावी यातायात प्रबंधन की व्यवस्था की जाए ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके। कांवड़ मेले में स्वास्थ्य सेवाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए। चिकित्सा शिविर और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान की जा सके। नशे के खिलाफ अभियान के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और नशीले पदार्थों की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सभी अधिकारी पार्किंग की व्यवस्थाओं को निरंतर मॉनिटरिंग करते रहेंगे तथा सभी पार्किंग सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखी जाएगी जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। इसके अलावा, कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।
हरिद्वार पहुंचे आईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे ने दिये ये निर्देश


