न्यूज 127.
पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र पर काम करने वाले संचालक के चचेरे भाई से अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर 1.20 लाख रुपये की रकम और मोबाइल फोन आदि सामान लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बकार राव ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने चाचाके लड़के शहजाद की शॉप पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र नियर सलेमपुर गेट कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार पर काम करता है। दिनांक 02.07.2025 को दुकान स्वामी मेरा चचेरा भाई शहजाद राणा अपने गांव गया था। दुकान पर में ही कैश का लेनदेन देख रहा था। दुकान पर काम करने वाली अन्य कर्मचारी रात्रि 8:00 बजे काम से छुट्टी कर घर चली गई थी तथा उसका भाई सिकंदर जो दुकान पर आता जाता रहता है मेरे साथ ही दुकान पर था। हम दोनों ने रात्रि 10:30 बजे ग्राहक सेवा केंद्र बंद किया था तथा दिन भर के लेनदेन की कुल धनराशि करीब 1,20,000/- रुपए शॉप की चाबी व अन्य कुछ कागजात बैग में रखकर हम दोनों सलेमपुर गेट से कुछ ही दूरी पर स्थित मलिक ढाबे पर खाना खाने चले गए। सिकंदर मुझे ढाबे पर छोड़कर चला गया था मैं खाना खाकर ढाबे में करीव रात्रि 11:15 बजे अपने किराए के कमरे सलेमपुर जाने के लिए पैदल चलने लगा। अभी में पैदल चलते हुए सलेमपुर गेट से थोड़ा आगे पहुंचा था कि इतने में एक मोटरसाईकिल पर दो अज्ञात बदमाश अचानक सलेमपुर गेट की तरफ से मेरे पीछे आकर मेरे कंधे पर लटके हुए बैग को लूटने का प्रयास करने लगे। छीना झपटी में बैग की तनी टूट गयी तथा बैग जो मैंने आगे की तरफ लटका रखा था मेरे हाथ में आ गया। जिसके बाद दोनों अज्ञात बदमाशों ने मुझे पिस्टल दिखाकर व डरा धमकाकर मुझसे पैसों से भरा बैग छीन लिया। बैग में 1,20,000/- रूपये कैश चाबी तथा कागजात थे। मोबाइल फोन Oppo A76 भी मेरे हाथ से मुझे गोली मारने की धमकी देकर लूट कर ले गए। फोन में मेरे दो मोबाइल नंबर जिनके क्रमशः 8395088586 व 9068684082 लगे हैं। उनके साथ में एक अन्य मोटरसाइकिल भी चल रही थी थी जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति सवार थे शायद वह भी इन्हीं के साथी रहे हो। बदमाश सलेमपुर गेट से हाईवे की तरफ फरार हो गए।
पुलिस को दी तहरीर में वकार ने बताया कि इस घटना की सूचना तत्काल 112 पर दर्ज कराई, मौके पर पुलिस भी आ गई थी। कल मैं अपने साथ हुई लूट की घटना से काफी डर गया था इसलिए आज गुरूवार को अपने भाई शहजाद राणा के साथ अपने साथ हुई घटना के सम्बन्ध में थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है, घटना का खुलासा करने के लिए टीम लगी है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के भाई से बदमाशों ने लूटे पैसे


