उत्तराखंड कैडर के 6 IPS डीआईजी से बने आईजी, 1 आईजी से ADG




Listen to this article

नवीन चौहान.

देहरादून. उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर शासन में हुई आईपीएस अफसरों की डीपीसी 1998 बैच के आईजी एपी अंशुमन बनेगे एडीजी. 2005 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी से आईजी में होंगे प्रमोट इनमें आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल, कृष्ण कुमार वीके, नीरू गर्ग, करण सिंह नाग्नयाल, नीलेश आनंद भरणे शामिल हैं।