नवीन चौहान.
लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड की सभी नदियां उफान पर हैं। बरसाती नाले भी उफनते हुए बह रहे हैं। कई स्थानों पर नदी नालों का पानी घरों में घुस आया है। रूड़की शहर में भी रास्तों में जगह जगह पानी भरा है।

खानपुर क्षेत्र में तटबंध टूटकर कर पानी खेतों में आने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी से खेत तबाह हो गए हैं। बाणगंगा का पानी जगह जगह भर गया है। क्षेत्र के शाहपुर गांव के जंगल में अपनी जमीन पर रखवाली कर रहा परिवार बाढ़ में फंस गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू कर वहां फंसी एक महिला का सुरक्षित बाहर निकाला।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा