न्यूज127
कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम जगजीतपुर में एक चोर ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर चोरी कर सनसनी मचा दी। पीड़ित परिवार को सुबह घर में होने का पता चला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल चोरी का मुकदमा दर्ज किया और आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस के रडार पर स्थानीय पार्षद का भाई आ गया। पुलिस की पूछताछ और माल बरामदगी के प्रयास जारी है।
पुलिस के मुताबिक, कनखल के जगजीतपुर पीठ बाजार निवासी नरेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया कि रात में पूरा परिवार घर में सोया हुआ था। तभी एक चोर घर में घुस आया और सोने-चांदी के पायल, लॉकेट, बिछुवे आदि जेवरात चोरी कर ले गया। सुबह घर का सामान बिखरा मिला। सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर एक संदिग्ध चोरी कर फरार होता दिखाई दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि हुलिये के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कनखल चोरी प्रकरण में पार्षद का भाई पुलिस के संदेह के घेरे में, माल बरामदगी के प्रयास


