इनकम टैक्स के रडार पर है हरिद्वार की ये कंपनियां, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। इनकम टैक्स विभाग के रडार पर कालाधन जुटाने वाली कई कंपनियां रडार पर है। इन तमाम कंपनियों संचालकों ने भारत सरकार की आंख में धूल झोंककर अपार धन संपदा एकत्रित की है। कालेधन की इस कमाई से अपने लिये संपत्ति जुटाई है। आयकर विभाग की टीम एक के बाद एक सभी को निशाने पर ले रही है। इसमें कई प्रॉपर्टी डीलर, कंस्टक्शन कंपनियां, कोचिंग इस्टीट्यूट, निजी अस्पताल आयकर विभाग के रडार पर है। जिन पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।
इनकम टैक्स की टीम ने गत दिनों ज्वालापुर स्थित अनिल जेतली की कंस्टक्शन कंपनी पर छापा मारा था। इस कार्रवाई से शहर के कारोबारियों में दहशत का माहौल बना था। लेकिन मंगलवार को रानीपुर मोड़ स्थित कोटा क्लासेज पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मार दिया। आयकर विभाग की टीम के छापे की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। कई शिक्षण संस्थान अपने इंस्टीटयूट पर ताला लगाकर चले गये। जबकि कुछ फोन पर जानकारी जुटाते रहे। बतादे कि हरिद्वार शहर में गत कुछ सालों में सरकार की आंखों में धूल झोंककर धन जुटाने वाले कारोबारियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इन कारोबारियों पैंसा तो कमाया पर सरकार को टैक्स पूरा जमा नहीं किया। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने इन कारोबारियों की कुंडली को खंगाला। कालाधन कमाने वाले इन कारोबारियों के तमाम आंकड़े जुटाये। अब एक बार फिर सभी कंपनियां और संस्थान आयकर विभाग के रडार पर आ गये है। जल्द ही कई बड़ी मछलियां आयकर के जाल में फंसी दिखाई देगी।