मंत्री मदन की प्लानिंग को फेल करने की कांग्रेस की रणनीति, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान हरिद्वार। नगर विकास मंत्री मदन कौषिक की जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की अमृत कार्य योजना पर पूर्व विधायक व वरिश्ठ कांग्रेसी नेता अंबरीश कुमार ने सवाल उठाये है। उन्होंने कहा कि जनता के धन को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रानीपुर रौ से भगत सिंह चौक के लेबल में 20 फुट का अंतर है। इस अंतर में बरसाती पानी को रानीपुर रौ तक ले जाने की सरकार की प्लानिंग विध्वंसकारी परिणामों की ओर इषारा कर रही है। रानीपुर रौ के कई गांवों के डूबने का खतरा तय है। उन्होंने सरकार को बरसाती पानी की निकासी के लिये सुझाव दिये है। यदि सरकार ने जनता की इस समस्या का गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेस पार्टी एक रणनीति के तहत जनता के बीच जायेगी और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगी। IMG_20171213_122350
मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुये पूर्व विधायक अंबरीश कुमार ने नगर विकास मंत्री मदन कौषिक की जन निकासी की प्लानिंग को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन हरीष रावत की सरकार में भगत सिंह के बरसाती पानी की निकासी के लिये एक अस्थायी पंपिंग स्टेषन लगाकर पानी की निकासी की गई थी। जो कि काफी सफल प्रयोग रहा था। पूर्व विधायक अंबरीश कुमार ने कहा कि तत्कालीन भारत सरकार के उद्योग मंत्री अजीत सिंह के निर्देषों पर बीएचईएल के इंजीनियरों ने एक योजना बनाई थी। इस योजना में पानी को पाइ्रप लाईन के जरिये गंगनहर में डाल दिया जाये। और यदि गंगनहर का जल स्तर उंचा हो तो पंपिंग के जरिये पानी को गंगनहर में छोड़ा जाये। ऐसा ही कार्य हरीष रावत की सरकार ने किया तो पूर्णतया सफल रहा। अब वर्तमान की भाजपा सरकार के नगर विकास मंत्री मदन कौषिक अमृत योजना के तहत इस पानी को रानीपुर रौ तक ले जाना चाहते है। जिसके लिये करोड़ों के बजट को ठिकाने लगाना का खाका तैयार किया गया। कांग्रेस मदन कौषिक के इस मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगी। इसके लिये सड़कों पर उतरकर प्रदर्षन करेंगी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी ने भी मदन कौषिक और मेयर मनोज गर्ग के किये जाने वाले कार्यो पर सवाल उठाये है। उन्होंने कहा कि जनता के धन की बंदरबांट करने में भाजपा सरकार लगी हुई है। कांग्रेस नेत्री किरण सिंह ने भी अमृत योजना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सरकार को जनहित के कार्य करने चाहिये। लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री जनता के धन को ठिकाने लगाने में लगे है। प्रेस वार्ता में सचिन बेनीवाल, धर्मेंद्र चौधरी, ठेकेदार धर्मपाल, मुरली मनोहर वरूण बालियान व कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *