काजल
एलाइंस एलीवेटर एंड एस्केलेटर कंपनी में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कंपनी के निदेशक चौधरी अजीत कुमार ने सभी देशवासियों व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

जगजीतपुर की शांतिपुरम कॉलोनी में स्थित एलाइंस एलीवेटर एंड एस्केलेटर कंपनी में स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर कंपनी निदेशक चौधरी अजीत कुमार ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि भारत के वीर शहीदों की शहादत से आज भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस मनाने का अवसर मिल रहा है। यह हमारी आजादी का पर्व है। यह पवित्र दिन हमको अपने कर्तव्य का बोध कराता है। अपने देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का एहसास कराता है। स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाने का उद्देश्य ही भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यबोध को स्मरण रखना है। इस दौरान कंपनी कर्मचारी प्रदीप राठी, मोहित बिष्ट, राकेश कुमार, अरुण कुमार. सचिन कुमार. काजल. वीनू चौधरी मौजूद रहे.