वर्ल्ड कप में भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया




Listen to this article

नवीन चौहान.
वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ। इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

भारत का अगला मैच अब 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ है। रोहित को उनकी 131 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया। रोहित शर्मा ने इस मैच में बेहतरीन पारी खेली। आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में वह बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए थे।

भारत ने वनडे विश्व कप में रिकॉर्ड सातवीं बार 250 से ज्यादा का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। वहीं, विश्व कप में भारत द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किए गए लक्ष्य में रोहित का यह तीसरा शतकीय योगदान रहा। इस मामले में वह वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गॉर्डन ग्रीनीज, पाकिस्तान के रमीज राजा और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया।