राज्यमंत्री भगत राम ने किया इंडियन कंजूमर फेडरेशन के कार्यालय का उदघाटन




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री भगत राम कोठारी ने इंडियन कंजूमर फेडरेशन के कार्यालय का विविधत उदघाटन किया। इस अवसर पर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज ने कहा कि वह सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे और उनके हितों के लिए कार्य करेंगे।
डोईवाला के रानीपोखरी में इंडियन कंजूमर फेडरेशन के कार्यालय के उदघाटन अवसर पर राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने कहा कि यह संस्था अपने सदस्यों के हितों को पूरा करेंगी। उन्होंने संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सूरज के व्यवहार और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे वक्त से सक्रिय सूरज इस फेडरेशन को ऊंचाईयों पर लेकर जायेंगे और सभी सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके हितों के लिए कार्य करेंगे। उदघाटन अवसर पर सोनिया आनंद रावत, प्रशांत, सुनील, उदय,सुशील ठाकुर, मोहित, किशोर,विजेंद्र, दीपक, मनोज, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।