RITESH SHAH इंस्पेक्टर रितेश शाह ने किया अपहरण की के केस का पर्दाफाश, झूठ बेनकाब




Listen to this article


न्यूज127
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने अपहरण के एक मुकदमे का पर्दाफाश किया और युवक को सकुशल बरामद किया। युवक ने कर्ज से बचने के लिए खुद ही अपहरण की पूरी कहानी तैयार की। ससुर से अपने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आठ दिनों तक सरगर्मी से युवक की तलाश करती रही। लेकिन जब युवक को बरामद किया कि झूठे खेल का पर्दाफाश हुआ।
रवि कश्यप पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कस्बा गंगोह मौ0 गुजरान जिला सहारनपुर उ0प्र0 ने 1 अप्रैल 2025 को अपने दामाद अजीत कश्यप पुत्र राकेश कुमार का अपनी दुकान भगत जी चाट भण्डार रानीपुर मोड से अपने घर के लिये निकलना व अभी तक वापस न आने के सम्बन्ध में गुमशुदगी क्रमांक 09/2025, धारा मानव गुमशुदगी पंजीकृत की गयी।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने अलग अलग टीमें गठित कर जल्द गुमशुदा की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
जिसपर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 05 टीमें व एक टीम सादे वस्त्रो में गठित की गई जिनके द्वारा घटनास्थल से लेकर थाना क्षेत्र के व थाना क्षेत्र से बाहर के रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंण्ड, भूपतवाला, कोर इंजीनियंरिग काँलेज रुडकी, बहादराबाद, चण्डीघाट से ऋषिेकेश तक 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर सर्विलांस व जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी में गुमशुदा अजीत का अपनी गाडी को रुडकी मे स्वंय खडा कर गायब होना व बस से ऋषिकेष जाने की फुटेज प्राप्त हुई। जिसपर टीम द्वारा हुए गुमशुदा की पल पल की जानकारी की गई। जिसपर टीम द्वारा उक्त गुमशुदा को ऋषिकेश से सकुशल बरामद किया गया।
गुमशुदा अजीत ने देवबन्द के कुछ लोगो के पैसे देने थे जिस पर गुमशुदा अजीत ने अपने गायब होने की झूठी कहानी रच कर प्लान के मुताबिक रुड़की कोर कॉलेज के पास खाली पड़े प्लॉट पर बाइक खड़ी कर अपने दोस्त को फोन कर कुछ लोगों के उसके पीछे पड़े होने की बात कही और मोबाइल से सिम निकाल कर फेंक दिया।
उसके बाद सीसीटीवी कैमरों से छिपते छुपते बस से ऋषिकेश जा पहुंचा और ख़ुद नशीली गोली खाकर ख़ुद को ज़हर खुरानी गिरोह का शिकार होने का ड्रामा किया।
आरोपी के क़ब्ज़े से हरिद्वार से ऋषिकेश जाने की बस टिकट बरामद करते हुए आरोपी के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई।
बरामद गुमशुदा का नाम पता
अजीत कश्यप पुत्र राकेश कुमार निवासी मौ0 कायस्त वार्ड देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
पुलिस टीम कोतवाली नगर हरिद्वार
1-प्र0नि0 रितेश शाह
2-व0उ0नि0 विरेन्द्र चन्द रमोला
3- उ0नि0 सुनील दत्त पन्त
4-हे0का0 333 सतीश नौटियाल
5-का0 516 निर्मल रांगड
6-का0 1055 सुनील चौैहान
7-का0 1299 अनिल