भाजपा अध्यक्ष के गार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया, आवास पर हड़कंप




Listen to this article


न्यूज127
बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आवास पर तैनात हाउस गार्ड ने खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। उनकी मौत से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह पटना के जगत नारायण रोड पर स्थित बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जयसवाल के सरकारी आवास की है. जोकि सचिवालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. दिलीप जायसवाल के मकान पर उनके हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा तैनात थे. उन्होंने अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली.

घटना से आवास पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर जा पहुंची. शव बरामद कर लिया गया है, दिलीप जायसवाल समेत अन्य लोग अब तक हैरत में हैं. क्योंकि गार्ड ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.