न्यूज127, देहरादून
उत्तराखण्ड कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी लोकेश्वर सिंह का चयन संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से सम्बद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है। यह चयन एक कठिन और अत्यंत प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के बाद संभव हुआ है, जिसमें विश्वभर के सक्षम और योग्य अधिकारी भाग लेते हैं। इस प्रतिष्ठित चयन से भारत और उत्तराखण्ड दोनों के लिए गर्व का क्षण उत्पन्न हुआ है
2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसर लोकेश्वर सिंह वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पौड़ी गढ़वाल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में सेवा देते हुए अपनी दक्षता, नेतृत्व क्षमता और संवेदनशील पुलिसिंग के लिए विशेष पहचान बनाई है। उनके कार्यकाल में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
संयुक्त राष्ट्र से सम्बद्ध इस संगठन में वे अब शांति स्थापना (Peacebuilding), संस्थागत अखंडता (Institutional Integrity) और सतत विकास (Sustainable Development) जैसे वैश्विक लक्ष्यों की दिशा में योगदान देंगे। उनकी भूमिका विश्व समुदाय में भारत की पुलिस सेवा की पेशेवर उत्कृष्टता और नैतिक प्रतिबद्धता को भी उजागर करेगी।
यह नियुक्ति न केवल लोकेश्वर सिंह की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उत्तराखण्ड पुलिस के लिए भी एक प्रेरणादायी अध्याय है। उन्होंने अपने कार्यों से यह सिद्ध किया है कि उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ने में सक्षम हैं।
सूत्रों के अनुसार, लोकेश्वर सिंह शीघ्र ही राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को औपचारिक रूप से अनुमोदन हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे। अनुमोदन के बाद वे उत्तराखण्ड कैडर से कार्यमुक्त होकर अपनी नई अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह गौरवपूर्ण चयन भारत की वैश्विक भूमिका को और सशक्त करेगा तथा उत्तराखण्ड पुलिस के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।